मतदान को निर्वाचन आयोग ने कसी कमर

Uk live
1

 रिपोर्ट : गणेश पुजारा 


खटीमा : एक तारीख से लगातार हो रहे प्रचार का  शोर कल ५:०० बजे से बंद हो गया है तो वही १४ तारीख को हो होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है सबसे हॉट सीट मानी जा रही मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी की ७० विधानसभा खटीमा जो कि नेपाल सीमा से लगा हुआ है चुनाव से ७२ घंटे पहले निर्वाचन आयोग द्वारा सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं और मुस्तैदी से एसएसटी एवं उत्तराखंड पुलिस आइटीबीपी   टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग लगातार करी जा रही है जिससे कि अंत समय में कोई भी प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब या पैसा ना सके यह टीम ९ जनवरी से लगातार चेकिंग अभियान में जुटी हुई है कई जगह पैसे जप्त किए गए तो कहीं से शराब की बेटियों का जखीरा पकड़ने में निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टीमें  कामयाब रही अब हम बात करते हैं खटीमा विधानसभा की इस विधानसभा में लगभग ११९००० से भी ऊपर मतदाता हैं जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने लगभग १३२ से भी ऊपर भूत स्थल बनाए हैं जिसमें मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सात अन्य प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं कल १४ फरवरी को सभी प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम बॉक्स में बंद हो जाएगा और १० मार्च को किसके सर सजेगा ताज क्या माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीसरी बार भी जीत दर्ज कर पाते हैं कि या फिर इस बार भुवन कापड़ी जो कि कांग्रेस के भावी प्रत्याशी  हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीधे-सीधे टक्कर दे रहे हैं तो देखना यह है कि इस बार किसके सर सजता  है ताज?


 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. Introduction to online casino games and gambling theory
    Introduction to online casino 온라인 호텔 카지노 games and gambling 온라인 카지노 사이트 theory. - by MyStudyExpert by A B H-J · 2014 · Cited 샌즈 카지노 by 4 — Online 꽁 머니 카지노 casino gambling theory is a form of game theory that describes the concept of 라이브 바카라 조작 playing against real-world odds. The concept

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top