गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का हुआ आयोजन

 रिपोर्ट:  भगवान सिंह        


    पौड़ी :   भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय व उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति रूचि एवं विज्ञान की नई-नई खोजों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। चौरास परिसर के शैक्षणिक क्रियाकलाप केन्द्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित होंगी। कार्यक्रम के समन्वयक व यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने बताया कि 22 से 28 फरवरी तक गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हाईस्कूल से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र.छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगें। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विज्ञान सर्वत्र पूज्यते की अवधारणा पर यह कार्यक्रम हो रहा है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त