गाड़ी व गोदाम मे आग लगाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने पकड़ा

Uk live
0

Team uklive


देहरादून। राजधानी के पटेलनगर इलाके में एक सिरफिरे ने शनिवार रात एक-एक कर नौ वाहनों में आग लगाकर अफरा-तफरी मचा दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फायर कर्मियों ने पानी की बौछार कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।


पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणवाला और आजाद कॉलोनी में यह आगजनी की घटना हुई। आग की पहली घटना टायर के गोदाम से शुरू हुई। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर आ गए। आग बुझाने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो आग लगाने वाले युवक की करतूत सामने आ गई। इसके बाद एक-एक कर कई वाहनों में आरोपी आग लगाता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमने साढ़े 10 बजे आग की एक लाइव वीडियो देखी। जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि टायर के गोदाम में युवक आग लगा रहा था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और उस आग को बुझा दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने इसके बाद भी रात 1 बजे तक कई घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें कार, बाइक समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आईएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोरा ने बताया कि रातभर की भागदौड़ के बाद आरोपी सिरफिरे इमरान निवासी ब्राह्मणवाला को पकड़ लिया गया। 


      

हालांकि सिरफिरा आग लगाने के कारणों को लेकर कुछ नहीं बता पा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top