जिलाधिकारी ने किया मताधिकार का प्रयोग

Uk live
0

Team uklive


टिहरी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान दिवस पर  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदर्श पोलिंग बूथ ऑल सेन्टस कान्वेंट स्कूल नई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  लोकतंत्र के इस महापर्व पर उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मतदान के पश्चात जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई टिहरी,  बूथ संख्या -29 श्रीदेव सुमन राजकीय इण्टर कॉलेज चम्बा, विकासखण्ड जाखणीधार के बूथ संख्या 127 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटी खास, बूथ संख्या-126 राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हारधार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान कार्मिकों से मतदान प्रतिशत, पोलिंग पार्टियों के रहने खाने की व्यवस्थाओं के साथ ही बूथों पर कॉविड गाइडलाइन का अनुपालन का भी निरक्षण किया। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पाई गई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर तैनात पोलिंग पार्टियों शान्तिपूर्ण मतदान कराने व किसी भी प्रकार समाया आने पर कन्ट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क कर सूचित करने तथा प्रति घण्टे मतदान की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आदर्श व सखी बूथों पर मतदाताओं में मतदान के प्रति खूब उत्साह दिखा तथा मतदाताओं द्वारा सेल्फी भी ली गई। साथ ही नए व महिला मतदाताओं में भी  मतदान को लेकर खासा उत्साह व जोश देखने को मिला। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top