Team uklive
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को तहसील गजा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पसर पहुंचकर बाघ के हमले से मृतक राजेंद्र के परजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामवासियों की शिकायत एवं मांगो का तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि 3 शूटर बुलवाकर आदमखोर बाघ को मरने के निर्देश दिए। साथ ही बाघ के मारे जाने तक बच्चों के स्कूल आने जाने हेतु 2 से 3 वाहन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में बाघ पर निगरानी रखने हेतु ग्राम स्तर पर कुछ लोगो की टीम बनाकर ग्राम प्रहरी रखना सुनिश्चित करें। डीएफो राजीव धीमान ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख 20 हजार रुपए दिए गए शेष मुहावजे की धनराशि शीघ्र ही मुहैया कराई जाएगी।

