आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय क्रिकेट मैच श्रृंखला का आयोजन

Uk live
1

Team uklive

ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर एन.जी.ए. खेल मैदान में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक इंटर स्कूल मैत्री क्रिकेट मैच श्रृंखला का आयोजन चल रहा है जिसमें ऋषिकेश से एनजीए, एनडीएस, डीएसबी, हैप्पी होम, फुटहिल्स अकैडमी, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व अमर ज्योति स्कूल, की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।


प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन निर्मल आश्रम के परम श्रद्धेय सन्त जोध सिंह महाराज जी ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीष प्रदान देकर एवं पहले मैच का टॉस करके किया । महाराज जी ने कहा सभी खिलाड़ियों को आजादी का अमृत महोत्सव किसी ना किसी रूप में हर जगह बडे धूमधाम से मनाना चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता में विशेष अतिथि रहे पुर्व वायु सेना वारंट अधिकारी एवं युनिवर्सिटी के हॉकी टीम चयनकर्ता श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त करके शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाराज जी ने श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी को पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया।


इस अवसर पर एन.जी.ए. की प्रधानाध्यापिका अमृत पाल डंग  ने सभी मंचासीन गणमान्यों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि हमें खेल को अपने नित्य जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बनाना चाहिए जिससे हम सभी शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ और फिट रहें।


निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकेडमी के खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों में देश प्रेम की भावना को जागृत करना और खेल के माध्यम से आजादी के 75 वर्ष को धूमधाम से मनाने का है। प्रथम चरण में यह श्रृंखला 24 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी जिसमें की ऋषिकेश के अलग अलग स्कूलों से 7 टीमें मिलकर आजादी का उत्सव, खेल को खेलकर मनाएगी जिससे मैत्री भावना व देश प्रेम का संदेश हमारे नन्हे खिलाड़ियों के बीच बना रहे। इस श्रृंखला में 7 टीम और 5 दिन शामिल होकर आजादी के 75वें साल को समर्पित है।   


पहले दिन हुआ मुकाबले में निर्मल आश्रम ज्ञान अकादमी और हैप्पी होम स्कूल के बीच मैच खेला खेला गया जिसमें कि हैप्पी होम ने 102 रनों का लक्ष्य दिया वहीं निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी 12 ओवर में 88 रन पर सिमट कर रह गई और 15 रन से मुकाबला हार गए, मैन ऑफ द मैच हैप्पी होम के सचिन पैन्यूली रहे।


दूसरे दिन हुए मुकाबले में निर्मल आश्रम ज्ञान अकादमी और दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला खेला गया जिसमें कि निर्मल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों का लक्ष्य दिया वहीं दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम 11 ओवर में सिमट कर 68 रन ही बना सकी और मैच निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी ने 53 रन से जीतकर मैन ऑफ द मैच एन. जी. ए. खिलाड़ी आशीष चौहान बने ।


निर्णायक मंडल में कार्यक्रम व्यवस्थापक विनोद कुमार विज्लवाण, खेल प्रशिक्षिका पूनम चौहान, मुख्य अंपायर रणजीत सिंह भंडारी एवं सोहन सिंह कैंतूरा, सहायक अंपायर साहिल पोखरियाल वहीं स्कोर टेबल पर स्वदीप पांडे, प्रदीप असवाल, सूरज माली, सुहाना मल, रश्मि कुड़ियाल, अपूर्वा सकलानी और मंच कॉमेंटेटर में अमित राणा जी का योगदान रहा। 

तीसरा मैच आज 26 फरवरी को फुटहिल्स अकैडमी और निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के बीच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।

इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !