Team uklive
देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारीयों द्वारा काफी संख्या में जल निगम प्रधान कार्यालय देहरादून में राजकीयकरण एवं एकीकरण यदि इस में किसी प्रकार का बिलम्ब होता है तो कार्मिकों को कोषागार के माध्यम से वेतन भत्ते एवं पेंसन आदि का भुगतान के संबंध में शासनादेश जारी करने हेतु चलाये जा रहे आमरण अनशन पर प्रतिभाग किया गया.
इसके सम्बद्ध दिनांक 31/12/2021को बिधायक उमेश शर्मा (काउ )की मध्यस्ता में मुख्यमंत्री से समन्वय समिति की बार्ता हुई.
बार्ता में मुख्यमंत्री द्वारा बित्त सचिव अमित नेगी को उत्तराखंड जल संस्थान एबं पेयजल निगम को कोषागार के माध्यम से आदेश निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया.
शनिवार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव कार्मिक, बित्त सचिव अमित नेगी, पेयजल सचिव,एबं अपर सचिव /महानिदेशक पेयजल निगम, मुख्य अभियंता पेयजल निगम एबं मुख्य महाप्रबन्धक उत्तराखंड जल संस्थान से अपराहन 03बजे बार्ता सुनिश्चित हुई थी.
कतिपय कारणों से बार्ता सम्भव नहीं हो सकी सम्भवतः दिनांक 02/01/2022को बार्ता सुनिश्चित है सभा को सम्बोधित करते हुए रमेश बिंजोला मुख्य संयोजक उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संग़ठन संयुक्त मोर्चा द्वारा आहवान किया गया कि जब तक साशन द्वारा कोषागार के माध्यम से कर्मचारियों के बेतन भत्ते एवं पेंसन आदि के साशना देश जारी नहीं हो जाते तब तक दिनांक 03जनबरी 2022से असहयोग आंदोलन जारी रहेगा.
सभा को सम्बोधित करते हुए श्याम सिंह नेगी अध्यक्ष /संयोजक, एवं मंडलीय महामंत्री /संयोजक शिशुपाल सिंह रावत द्वारा कहा गया कि दिनांक 3 जनबरी 2022 से पूरे प्रदेश के कर्मचारी असहयोग आंदोलन में रहेंगे.
इसमें कर्मचारियों एबं बिभाग का हित सुरक्षित है.
धरने मे मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा, प्रेम सिंह नेगी, धन सिंह चौहान, चत्तर सिंह चौहान, परदीप तोमर कमलेस्वर पेटवाल, शिवप्रसाद शर्मा, सतीश पार्छा , लालसिंह रौतेला संग्राम सिंह, सरद, आशिस तिवारी कैलास आवस्ति, सुधीर काला, अशोक थापा आदि ने सभा को सम्बोधित किया