Team uklive
देहरादून : प्रदेश की राजधानी के नगर निगम देहरादून द्वारा भारत सरकार की मुहिम , स्वच्छ सर्वेक्षण 2.0 में किए जा रहे प्रतिभाग के तहत नगर में आज महापौर सुनील उनियाल गामा तथा नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला (आईएएस) के द्वारा नगर निगम में स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इससे पूर्व निगम परिसर में सफाई स्वच्छता जागरूकता के मध्य नजर नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन हुआ. निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा नगर देहरादून के लिए सिटीजन फीडबैक गाइडलाइन/टूल किट पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.
इस मौके पर स्वच्छता की अलख जगाने के लिए अनूप नौटियाल चेयर पर्सन सोशल एवं डेवलपमेंट एसोसिएशन तथा काव्या , आरजे रेडियो जॉकी को नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर भी नामित किया गया.
इस अवसर पर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह द्वारा सिटीजन फीडबैक का प्रेजेंटेशन भी किया गया और नगर आयुक्त द्वारा आह्वान किया कि यह कार्य केवल नगर निगम का नहीं है बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति अपने दायित्व को निभाना है और युवा वर्ग तथा सीनियर सिटीजन को अपने अनुभव तथा अपना फीडबैक दिया जाना है.
महापौर द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सभी नागरिकों को स्वच्छता के लिए अपनी राय और सुझाव निगम को देते रहें और निगम इस थीम पर भी कार्य करेगा कि शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए गंदगी को न करेंगे ,और न करने देंगे
इस अवसर पर निगम के अपर नगर आयुक्त उप नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुकतो, के अलावा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी कर अधीक्षक, व्यक्तिक सहायक नगर आयुक्त, निगम के कर्मचारी नगर आयुक्त जगदीश लाल उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी रविंद्र दयाल राजेश नैथानी आदि मौजूद रहे.