Team uklive
टिहरी - जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही भाजपा अपना कुनबा मजबूत कर रही है, प्रतापनगर से महिला नेत्री मनीषा नेगी पंवार रविवार को भाजपा में शामिल होने जा रही है, मनीषा पंवार पूर्व में शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अग्रोडा में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुकी है, और 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी है,और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव में रैका पट्टी से मजबूती के साथ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी जंहा पर मनीषा पंवार 2300 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही ,मात्र 280 वोटो से चुनाव हार गई थी। मनीषा पंवार के दूसरे स्थान पर रहने से क्षेत्र में भाजपा की जीत से ज्यादा मनीषा पंवार की हार के चर्चा रहे मनीषा पंवार ने महज कुछ ही दिनों में रैका पट्टी की जनता का दिल जीत लिया था, कोरोना काल के समय में भी मनीषा पंवार ने हंस फाउंडेशन की सहायता से पूरे प्रतापनगर में गांव गांव जाकर राहत सामग्री बांटी और लगातार लोगो की मदद की। मनीषा पंवार से पूछा कि आप भाजपा में शामिल हो रहे है तो इसका क्या कारण है ?तो मनीषा पंवार ने कहा की प्रतापनगर की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है, 21 साल पूरे हो चुके है और 22वा साल शुरू हो गया है जिसमें प्रतापनगर से 4 विधायक चुने गए है परन्तु आज भी प्रतापनगर के हालात जस के तस बनें हैं, प्रतापनगर के एक भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं है, एक्सरे मशीन है पर धूल जम रही है इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है, किसी महिला को डिलीवरी के समय अल्ट्रासाउंड करवाना है तो उसे 4,5 घंटे की दूरी तय कर जिला अस्पताल टिहरी या उत्तरकाशी जाना पड़ता है,। वर्तमान स्थिति यह है कि रैका धारमंडल की उपरी हिस्से पर 15-20 गांव के लोगो के आवागमन के लिए बस की सुविधा तक नहीं है पूर्व में जो बस चलती थी वह भी अब बंद हो चुकी है,
जनता की पीड़ा को जन प्रतिनिधियों को समझना चाहिए, और भी कई अन्य विकट समस्याएं है जिनका निस्तारण होना नितांत आवश्यक है , यदि हम अच्छे प्रतिनिधि को चुन कर विधानसभा भेजते है तो निश्चित ही प्रतापनगर की समस्याओं का हल किया जा सकता है।