Team uklive
टिहरी : देश के पहले सीडीएस उत्तराखंड के मूल निवासी सपत्नी जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पर सहयोगियों सहित आकस्मिक निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज हम सब देश और प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही दुख का समय है देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत ओर उनकी पत्नी मधुलिका रावत व उनके सहयोगियों के हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर आकस्मिक निधन से संपूर्ण देश और प्रदेश वासियों में शोक की लहर है।
उन्होंने कहा जनरल बिपिन रावत ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश का मान और गौरव बढ़ाने का काम किया उन्होंने वर्तमान समय में जरूरत के हिसाब से देश की सीमाओं और सेनाओं को आधुनिक उपकरणों के साथ सुसज्जित करने का काम किया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा यह हम सबके लिए बहुत ही दुखद दिन है।
जनरल बिपिन रावत ने एक सैनिक संयुक्त परिवार में जन्म लेकर उत्तराखंड के नौजवानों को सेना के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने का भी काम किया जिसकी कभी भी भरपाई नहीं हो सकती इस दुख की घड़ी में हम सभी लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
शोक सभा में श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ,चंबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, सी०ऐ०देवेंद्र चम्याल ,अनिल दत्त भट्ट,रविन्द्र जोशी,चंद्रेश चौहान, विजय दत्त भट्ट,आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

