टिहरी ब्यापार मण्डल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित तेरह लोगों को दी श्रद्धांजलि

Uk live
0

Team uklive


 नई टिहरी : सीडीएस  जनरल बिपिन रावत तथा उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के निधन पर  टिहरी ब्यापार मण्डल ने गहरा शोक व्यक्त कर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनकी एवं अन्य जांबाज सैनिको की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखा. 

ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ने ज्योति प्रसाद ने कहा कि  देश के प्रथम रक्षा प्रमुख,  उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे वो एक सरल और जाबाज़ वीर थे. 
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आसामायिक निधन अत्यंत दुखद तथा  अपूरणीय क्षति है | आज राष्ट्र ने एक बहादुर बेटा खोया है. 

कहा कि  सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने चार दशकों तक मातृभूमि की रक्षा मे निस्वार्थ सेवा की  उन्हें सदैव असाधारण वीरता तथा साहस के लिए याद किया जाएगा ।
श्रद्धांजलि देने वालों मे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, प्रदेश संगठन महामंत्री अतीक अहमद, मायाराम थपलियाल, प्रकाश डोभाल, विनोद डोभाल, स्वयंवर चौहान, दिनेश नंदराल, अनिल खंडूरी, राकेश चौहान, सतवीर, विक्रम चौहान, सहित ब्यापारी गण उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top