वीरेंद्र सिंह नेगी /उत्तरकाशी
CDS विपिन रावत व् उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत कि हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई निधन से जंहा पूरा देश शोक में है. वहीं उत्तरकाशी जनपद के धनारी गाँव में सभी गाँव वासी इस दुर्घटना कि खबर से स्तम्भ है.CDS विपिन रावत ने फौज में रह कर जो देश के लिए कार्य किया. वो एक सरहानीय कार्य था.
जनपद उत्तरकाशी के धनारी गाँव से CDS विपिन रावत का क्या तालुकात है. इस पर बात कि जाये तो बहुत कम देश वासियों को इस बारे में पता होगा. CDS विपिन रावत का धनारी पट्टी (थाती गाँव )गाँव से एक बचपन का रिश्ता है. जो CDS विपिन रावत का ननिहाल व् मामा कोट धनारी पट्टी (थाती गाँव )गाँव है.
इस दुर्घटना कि खबर सुनते ही पुरे जनपद उत्तरकाशी में शोक कि लहर छा गई. CDS विपिन रावत के ननिहाल कि बात करे तो इनका ननिहाल जनपद उत्तरकाशी के धनारी पट्टी के थाती गाँव से है.थाती गाँव CDS विपिन रावत का ननिहाल है. जंहा आज सभी गाँव वासी इस खबर को सुनते ही स्तब्ध है.
गिरवीर परमार. थाती गाँव. (ननिहाल रिश्तेदार )

