शहीद गौतम लाल को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई

Uk live
0

 Team uklive


नई टिहरी:-नागालैंड में शहीद हुए नौली गांव तोक नावशिला निवासी गौतम लाल को लक्षमोली कीर्तिनगर घाट पर सैन्य सम्मान से साथ अंतिम विदाई दी गई। इस  दौरान  जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रदांजली दी। सेना की 21 वीं पैरा रेजिमेंट में तैनात शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर करीब 10:30 बजे उनके पैतृक गांव  नौली पहुंचा। पार्थिव शरीर गांव पहुचने पर क्षेत्र भारत माता की जय, गौतम लाल अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से  गूंज उठा। शशीद गौतम लाल माता रूप देवी, पिता रमेश लाल का सबसे छोटा पुत्र था।  पांच पुत्रो और तीन पुत्रियों कुल 08 भाई बहन में सबसे छोटे शहीद गौतम 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। लक्षमोली कीर्तिनगर घाट पर शहीद गौतम लाल को  स्थानीय विधायक विनोद कण्डारी, एसएसपी तृप्ति भट्ट,सेना के अधिकारी कर्नल देवराज चड्डा, कर्नल कोठियाल सहित अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब उमड़ पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top