गिद्ध संरक्षण व बचाव के लिए गोष्ठी का आयोजन

Uk live
0

रिपोर्ट संकलन- प्रभुपाल सिंह रावत,नावेतल्ली


रिखणीखाल : राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी,पैनो,रिखणीखाल के सहायक अध्यापक गणित व पक्षी प्रेमी  दिनेश चन्द्र कुकरेती ने जानकारी दी  कि दिनांक 12 दिसम्बर,2021 समय प्रातः 10 बजे से राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी में पक्षी बचाव अभियान के तहत गिद्ध( गरुड़) संरक्षण व बचाव हेतु एक सामुहिक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों व आमजन के विचार व बचाव हेतु सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं।


 दिनेश चन्द्र कुकरेती वर्ष 2010 से पक्षी पालने व संरक्षण का कार्य बखूबी करते आ रहे हैं व आमजन को निशुल्क वितरित करते हैं व जागरूक करते हैं।उन्होंने ग्राम नावेतली व टान्डियू के जंगल में गिद्ध(गरूड/ चिलान्ग) का खंदरौ ढैया में रेखी कर संरक्षण व बचाव करने का बीड़ा उठाया है।


उन्होंने स्थानीय आमजन से अपील की है कि वे गिद्ध संरक्षण व बचाव अभियान गोष्ठी में आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।ताकि इसे राष्ट्रीय पहचान भी मिल सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top