सैनिक अस्पताल गढ़ी कैंट देहरादून की ओर से राजकीय इंटर कालेज गजा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया

Uk live
0

Team uklive


 गजा : सैनिक अस्पताल गढ़ी कैंट देहरादून की ओर से राजकीय इंटर कालेज गजा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है । शिविर का उद्घाटन ब्रिगेडियर मोहन सिंह विष्ट तथा पूर्व सैनिक आश्रित श्रीमती बचनी देवी ग्राम जगेठी के द्वारा रिबन काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।  ब्रिगेडियर मोहन सिंह विष्ट ने शिविर में आये हुए सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि हम कारगिल युद्ध विजय दिवस भी मना रहे हैं ।यह स्वर्ण जयंती समारोह है । यहां पर पूर्व सैनिकों , उनके आश्रितों के साथ ही अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है । शिविर में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का कोविड टीकारण तथा सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच टीम के डाक्टरों ने जांच की व निशुल्क दवाइयां वितरित की । सैनिक अस्पताल के द्वारा 14 स्टाल लगाए गए हैं । पंजीकरण व अन्य जांच में सैनिकों ने सहयोग किया ।


 इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के गम्भीर सिंह नेगी व मान सिंह चौहान तथा प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल भी उपस्थित रहे ।

150 लोगों ने जांच कराई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top