Team uklive
चम्बा : रॉड्स अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता सुशील बहुगुणा का जन्मदिन स्थानीय होटल मे कार्यकर्ता,
जनप्रतिनिधि, रॉड्स सहयोगीयों एवं महिला मंगल दलो ने धूमधाम से मनाया.
उनके जन्मदिन पर टिहरी बिधायक धन सिंह नेगी समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी.
उन्होंने अपने जन्मदिन पर बधाई प्रेषित करने वाले आगंतुको का धन्यवाद देते हुए कहा कि हर साल मेरे द्वारा अपना जन्मदिन गरीब बच्चों, अनाथालयो मे ही मनाया जाता है
जिसमे मेरे द्वारा नहीं अपितु दूसरों के द्वारा मेरा जन्मदिन सादगी के साथ मनाया जाता है. इस बार भी मेरे राड्स सहयोगीयों व महिला मंगल दल की बहिनों व मेरे दल भाजपा के पदाधिकारियों व समाजसेवी भाईयों व बहिनों द्वारा मेरा 49 वां जन्मोत्सव क्षेत्र की सम्मानित जनता मना रही है ।
मै सभी का हार्दिक आभार ब्यक्त करता हूँ.