जिसको है उत्तराखंड को लेकर दर्द वही कर सकता है विकास : उर्मिला महर सिलकोटी

Uk live
0

 Team uklive


नई टिहरी : सोमबार को टिहरी के स्थानीय होटल मे उत्तराखंड क्रांति दल से टिहरी विधानसभा प्रत्याशी उर्मिला महर सिलकोटी ने प्रेस आयोजित की. 

उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै टिहरी विधानसभा से इकलौती महिला प्रत्याशी हूँ और यदि मुझे जनता का आशीर्वाद इस बार मिलता है तो मै टिहरी विधानसभा की कायापलट कर दूंगी. 

उन्होंने कहा राष्ट्रीय दलों ने केवल जनता को छलने का कार्य किया है. आज टिहरी विधानसभा मे अच्छे स्कूल, अच्छी सड़क, अच्छे अस्पताल नहीं है. 
टिहरी मे राष्ट्रीय दलों के बिधायक रहे हो या निर्दलीय सभी ने टिहरी की भोली जनता को ठगने और ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का कार्य किया  है. 
उन्होंने कहा मुझे विश्वास है जिन मुद्दों को लेकर मै और मेरी पार्टी मैदान मे है उसके अनुरूप मै जनता के विश्वास पर खरा उतरूँगी. 
आज भले ही राष्ट्रीय पार्टियों के नेता धन बल मे हमसे आगे हो परन्तु जनता इस बार धन बल, बाहुबल को नहीं वरन अपनी बेटी, बहू और हमेशा उनके बीच मे खड़ी रहने वाली महिला को अपना आशीर्वाद देगी. 

उन्होंने कहा उत्तराखंड क्रांति दल ने  उत्तराखंड राज्य के निर्माण मे बड़ी भूमिका निभाई थी जिसके कारण आज हम उत्तराखंड मे चैन से रह रहे हैं.
 राष्ट्रीय पार्टीयों ने कभी भी उत्तराखंड निर्माण मे सहयोग नही किया और ना ही उत्तराखंड निर्माण के पक्ष मे रही परन्तु उसके बाद भी इन्ही पार्टियों ने उत्तराखंड मे शासन किया. आज ऐसी पार्टियों को नकारकर उत्तराखंड निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पार्टी को सहयोग करने की जरुरत है. 
उन्होंने टिहरी विधानसभा के लोगों से उन्हें जिताने की अपील करते हुए कहा मेरी जीत हर उस उत्तराखंडी की जीत होगी जिन्होंने उत्तराखंड निर्माण मे अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. 
इस मौके पर उन्होंने उनके पति द्वारा उनके ऊपर  गाया चुनावी गीत भी लांच किया. 
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष विजय सिंह पंवार, मनोरमा, अनीता, पूजा, रोहिणी आदि शामिल रहे.
 
              
                 वीडियो 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top