पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण का तीसरे दिन विधानसभा के गाजणा क्षेत्र में भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान जारी रहा

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण का आज तीसरे दिन विधानसभा के गाजणा क्षेत्र में भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान जारी रहा.  उन्होंने सटियालीधार, भड़कोट, ल्वारखा एवं धौंत्री में जनसंपर्क एवं सभाएं कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समर्थन मांगा। भ्रमण के दौरान गाजणा क्षेत्र में लोगों का कांग्रेस और पूर्व गंगोत्री विधायक के प्रति जुड़ाव लगातार जारी रहा, 


आज तीसरे दिन भी हर गांव से दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इसी कार्यक्रम के तहत निचला गाजणा के श्रीकालखाल में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया गया, जिसमे निचला गाजणा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर मिशन 2022 के लिए भरपूर समर्थन के साथ जीत का उद्घोष किया।


इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, गाजणा पट्टी अध्यक्ष राय सिंह रावत, शीशपाल पोखरियाल, रतन सिंह, बिजेंद्र नौटियाल, किशन सिंह पंवार, द्वारिका प्रसाद, दिनेश राणा, रविन्द्र पंवार, नरेंद्र नेगी, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top