Team uklive
चम्बा : चम्बा की प्रकृति मखलोगा ने अपने शादी के कार्ड पर गढ़वाली मे मेहंदी की जगह लिखवाया नशामुक्त झाँजी माँजी दारू मासू कत्यै न
जिसमे प्रकृति ने कहा की उसका उद्देश्य समाज मे शराब मुक्त शादी के लिये अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है जिसके लिये वह समाज सेवक सुशील बहुगुणा का धन्यवाद करती है कि उनके द्वारा शराब नही संस्कार का नारा दिया गया तथा उनके द्वारा एक मार्गदर्शक का कार्य किया जा रहा है |
प्रकृति के पिता सुरेंद्र मखलोगा सरकारी सेवा मे हैं परन्तु उनके द्वारा अपनी लड़की की शादी बिना कॉकटेल के की गयी है जो समाज को यह संदेश देता है किसी भी कार्य को करने के लिये गरीब अमीर नही बल्कि भावना होनी चाहिए |
कॉकटेल पार्टी का बहिष्कार कर समाज मे जागृति करने वाले सुशील बहुगुणा ने कहा की शराब पिलाने का संबंध गरीब अमीर से नही होता है बल्कि इसका संबंध हमारे संस्कार से होता है
नशा मुक्त शादी किये जाने पर सुशील बहुगुणा राड्स द्वारा प्रशस्ती पत्र व पिठांई दी गयी
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भण्डारी सुनील भण्डारी कुंभीभाला भट्ट जगदीश बडोनी आदी उपस्थित थे |

