Team uklive
टिहरी : आजादी के अमृत उत्सव मे विद्या मंदिर न्यू टिहरी मे समाज कल्याण व चाइल्ड लाइन की तरफ से आयोजित गोष्टी मे मुख्य वक्ता सुशील बहुगुणा ने कहा की आज का युवा वर्ग दिग्भ्रमित है और वह अपनी समस्याओं से जब छुटकारा नहीं पाता , तो उन्हें भूलने के लिए ' नशाखोरी करने लगता है । नशाखोरी एक सामाजिक अभिशाप है , अतः इसे दूर करने के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए ।नशा करने वाले वे लोग जो निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के हैं , अपनी आय का एक बहुत बड़ा भाग ' नशे ' पर व्यय कर देते हैं , परिणामतः उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है , परिवारीजनों में कलह रहती है और सारा परिवार इसके दुष्परिणाम झेलता हुआ तनाव ग्रस्त रहता है ।
कार्यक्रम मे समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने कहा कि नशा करने से अनेक प्रकार के रोग भी शरीर में घर कर लेते हैं । इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा कुछ नशे तो व्यक्ति को मृत्यु के मुख तक पहुंचा देते हैं ।
कार्यक्रम मे स्वीपतहत बाल संरक्षण के सुखदेव बहुगुणा ने अधिक से मतदान कर आप एक अच्छी सरकार का चुनाव कर सकते हैं |
इस अवसर पर विद्यामंदिर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने कहा की बच्चे समाज मे एक परिवर्तक की भूमिका मे अच्छा कार्य कर सकते हैं |कार्यक्रम मे चाइल्ड लाइन के जगदीश बडोनी ने 1098 के कार्यों के बारे मे जानकारी दी |

