रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : सुप्रीम कोर्ट द्वारा चार धाम सड़क परियोजना को लेकर इस अहम निर्णय से होटल कारोबारी, पर्यटन व्यवसाईयो ने कोर्ट का स्वागत किया. आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़कों की चौड़ाई पर निर्णय लिया गया. जिसमे कोर्ट द्वारा कहा गया. पहाड़ो में NH कि चौड़ाई 10 मीटर होनी चाहिए. इस निर्माण से चार धाम की सड़कें चौड़ी होंगी. व् सामरिक दृष्टि से चीन से मुकाबला तो होगा ही साथ ही पर्यटन को भी खास तौर से बढ़ावा मिलेगा. और चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को भी आसानी से आवागमन होगा व समय कम लगेगा.वर्ष भर पर्यटन गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है. कोर्ट के इस आदेश से पर्यावरण के नाम पर तथाकथित पर्यावरण के ठेकेदारों को बेवजह विकास में अवरोध पैदा करने वालों को सबक मिलेगा. इस निर्णय का सभी स्वागत करते है व सुप्रीम कोर्ट का हार्दिक आभार प्रकट करते है.
शैलेन्द्र मटूड़ा. अध्यक्ष होटल एसोसिएशन. उत्तरकाशी

