कार्मल विद्यालय चम्बा में मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस दिवस

Uk live
0

Team uklive


नई टिहरी : कार्मल विद्यालय, चम्बा में वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अथिति प्रांतीय अध्यक्ष श्रध्येय फादर बैनी सी० एम० आई०, अति विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा चम्बा सुमना रमोला ने कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को क्रिसमस दिवस की बधाइयां दी और कहा छात्रों खूब महनत करनी चाहिए।तभी भविष्य प्रकाश मय होता है। इस अवसर पर छात्र छात्रों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। साथ ही कार्यक्रम में छात्र छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी मनमोह लिया. 



 कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा दसवीं के 2019-20 के मेधावी छात्र छात्राओं को  इस अवसर पर फादर सीरियक तथा  फादर ऍगस्टीन ने विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर शैजू राफेल, फादर मैथ्यू, सिस्टर्स, शिक्षण स्टाफ सचिव नितेश बिजल्वाण, शिक्षक व् कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top