बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के कार्यों की सराहना

Uk live
0

Team uklive


 गजा :  बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति  के स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समिति के द्वारा अब तक किये सफाई , स्वच्छता , नशामुक्ति , बृक्षारोपण कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में मिशाल कायम कर रहे हैं । उन्होंने बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति को सहयोग करने वाले महिला समूहों को सम्मानित किया ।

उन्होंने कहा कि जो समाज के लिए काम करता है वही सुखी है  जन प्रतिनिधि भी वही याद किया जाता है जो अच्छे काम करता है । 
कोरोना से अभी भी विकास काम अवरुद्ध हुए हैं ।  उन्होंने कहा कि बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति आगे भी सेवा भाव से काम करती रहेगी । सभा की अध्यक्षता करते हुए स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि धर्म की हमेशा जीत होती है तथा गाय माता की पूजा की जानी चाहिए लेकिन अब हम लोग गाय को जंगल में छोड़ रहे हैं जबकि यह हमारे हिन्दू धर्म के विपरीत है । उत्तराखंड के निवासियों को अपनी परम्परा , संस्कृति  , भाषा को नहीं छोड़ना है । समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समिति के मांग को लेकर घोषणा की कि सामुदायिक भवन के लिए धनराशि स्वीकृत की जायेगी तथा अगली बार उसका लोकार्पण करने आऊंगा ।  सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा समारोह में की गई ।
 बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के स्वागत समारोह में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत , मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत ,  मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा , जोत सिंह असवाल , गजेन्द्र सिंह खाती , अरविंद उनियाल , चतर सिंह , राजेश रावत , दौलत सिंह रावत , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा , ईश्वरी प्रसाद विजलवाण ,  मोर सिंह असवाल , धन सिंह सजवाण , विनोद विजल्वाण , जगत सिंह असवाल , गिरीशचंद्र बंठवाण , सहित सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे । वहीं राजकीय इंटर कालेज पोखरी तथा विद्या मंदिर पोखरी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top