ऐतिहासिक होगी राहुल गाँधी की रैली : शांति भट्ट

Uk live
0

Team uklive


 देहरादूनदेवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर 16 दिसंबर 2021को कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता  राहुल गांधी  आ रहे है,  राहुल गांधी  देहरादून के परेडग्राउंड में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।

उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष  गणेश गोदियाल , चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  ,नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह  के निर्देशन में पी सी सी जोर शोर से तैयारी में जुटी है.
पीसीसी में जोत सिह बिष्ट, मथुरा दत्त जोशी, राजेन्द्र भण्डारी, शांति प्रसाद भट्ट,राजीव जैन, सहित प्रत्येक जिले में अनेकों नेतागण दिन रात रैली को सफल बनाने की तैयारियों के कार्यो में जुटे हुए है,अलग अलग कमेटियां तैयारियों में जुट गई है. 
 सह- प्रभारी  दीपिका पांडे  के नेतृत्व में कांग्रेस जनो ने परेड ग्राउंड मैदान का जायजा भी लिया और भूमि पूजन कर मैदान का शुद्धिकरण भी विधि विधान से किया।
 पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल  ने 70 विधानसभाओ के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्तियां की है,जो रैली को सफल बनाने के लिए अपने अपने प्रभार वाले जिलों/विधानसभा पर नजर रखे हुए है, और रिपोर्ट भेज रहे है, प्रभारी सचिवो की रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है,इससे पहले उतराखण्ड कांग्रेस के  प्रभारी  देवेंद्र यादव , सह प्रभारी  दीपिका पांडे ,प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल,पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत , एवं  कार्यकारी अध्यक्षगणों, ने सभी जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्यो,सहित फ्रंटलो के साथ बैठक की है।
  हर जिले से आ रही रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है, कि  राहुल गांधी  की 16 दिसम्बर 2021को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी।
 रैली में भारी संख्या में लोगो के आने की सम्भावना है, उसी हिसाब से जगह जगह व्यवस्थाए की जा रही है।लोगो मे  राहुल गांधी  को सुनने के लिए खूब उत्साह देखा जा रहा है.
महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक, कर्मचारी वर्ग सहित आमजन रैली को लेकर उत्साहित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top