Team uklive
टिहरी : सुशील बहुगुणा के द्वारा शराब नही संस्कार के माध्यम से थौलधार जौलंगी के स्वशक्ती समूह के माध्यम से अमिता को प्रशस्ती पत्र व ग्यारह सौ की धनराशि देकर सम्मानित किया गया |
अमिता की शादी के कार्ड पर साफ साफ लिखा था कि कॉकटेल नही होगी |अमिता जो कि स्नातक है ओर उसने अपने घरवालों से साफ साफ कहा कि उसकी शादी मे कॉकटेल नही होगी ओर यह विचार उसके मन मे सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाये गये शराब नही संस्कार मुहीम मे दिये गये वक्तव्य मे एक कार्यक्रम मे आये |इसके लिये उसका साथ राड्स के द्वारा बनाये गये स्वशक्ति समूह की बहिन श्रीमती कविता पुष्पा कमला सीमा मोनिका सुनीता ज्योति व कुंभीभाला भट्ट ने दिया |इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने कहा कि समाज मे नशा के कारण हमारे नौजवान आकर्षित हो रहे हैँ इस तरह के कार्यक्रम चला कर उनके जीवन मे कुछ बदलाव आ सकता है |
कार्यक्रम मे प्रधान जौलंगी विसला देवी ने शराब नही संस्कार के कारण समाज मे शादीयां शांति पूर्वक माहौल मे हो रही हैँ
इस अवसर पर देवस्वरी दौलत जरधारी सुनील राणा सुशील राणा नरेंद्र सिंह नेगी उपप्रधान आदि उपस्थिति थे |

