Team uklive
नई टिहरी -जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु नामित नोडल अधिकारी की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हेतु लगाई गई ड्यूटी में कोई भी अधिकारी इसी भी प्रकार की हीलाहवाली न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी निर्वाचन के कार्यो से अवमुक्ति संबंधी शिकायत को लेकर जिला कार्यालय के चक्कर न लगाए। स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त नही किया जाएगा यथा जिला कार्यालय के चक्कर लगाना व्यर्थ होगा।