रिपोर्टिंग ::सत्य प्रकाश ढौंढियाल
घनसाली::राज्य स्थापना दिवस पर उतराखंड के गांधी स्व इंद्र मणी बडोनी के गृह ब्लॉक भिलंगना के सभागार में राज्य आंदोलनकारियों को शासन के निर्देश पर शाल भेंट कर जहां एक ओर सम्मानित किया गया वहीं दूसरी तरफ वर्चुली मुख्य मंत्री पुष्कर धामी ने राज्य के 21 साल पूरे होने पर जनता को शुभकामनाएं देते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए बताया कि जिन आंदोलनकारियों कि पेंशन 3100 थी उनको अब 4500 रुपए मिलेंगे। जिनको 5000 मिलती थी उन्हें 6000 रुपए प्रति माह मिलेगी ।
प्रत्येक जनपद में अध्यनरत बेटियों के लिए छात्रावास, कामकाजी महिलाओं के लिए प्रत्येक जनपद में हॉस्टल, डिलिवरी के बाद सरकारी अस्पताल में 48 घंटे से ज्यादा रुकने वाली प्रसूता को 2000 की राशि दी जायेगी। 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को प्रत्येक आँगनबाड़ी केंद्र में फ्री में सेनेटरी देने तथा हेल्प लाइन 104 पर परामर्श दिया जायेगा। मुख्य मंत्री धामी ने कहा की देहरादून व हल्दवानी में नशा मुक्ति केंद्र खोला जायेगा। कोविड में काम करने वाले N H M कर्मियों को 10000 की धनराशि, अपनी सरकार पोर्टल से आम जन मानस को लाभ देने, युवाओं के लिए विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की स्थापना, साथ ही आयुष वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे। खेल नीति 2021 शीघ्र लागू होगी।
ब्लॉक सभागार में इस वर्चुल सदेश के बाद आंदोलन कारी अधिवक्ता लोकेंद्र जोशी ने राज्य आंदोलनकारियों के संघर्षो के अनुभवों को साझा कर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अच्छे के लिए पलायन कर फिर अपने जड़ो से जुड़ कर अपने समाज के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर समाज सेवी दर्शन लाल आर्य के लोक संस्कृति व समाज सेवी कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी जिला सहकारी बैंक के पूर्ब अध्यक्ष रजनी कांत सुरीरा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ नरेंद्र डंगवाल, पूर्ब ब्लॉक प्रमुख धनी लाल शाह, पूर्ब क्षेत्र पंचायत सदस्य उतम चंद, पूर्ब प्रधान गोविंद बडोनी, रणबीर सिंह नेगी, ध्यान सिंह पंवार, राजेंद्र भंडारी, गजेंद्र असवाल, पुरषोत्तम बिष्ट, राय चंद सिंह, सहित अनेक राज्य आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन के अनुभवों को साझा कर राज्य के बेहतर विकास की संभावनाओ के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर एस डी एम घनसाली गोपाल राम वेनिवाल ने सभी आंदोलनकारियों का सम्मान करते हुए राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा के बरिष्ठ नेता दर्शन लाल आर्य, तेजराम सेमवाल, विक्रम असवाल, गोविंद नाथ , तहसीलदार लक्ष्मण सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी सतीश बडोनी ब्लॉक व तहसील कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पेशकार केशव गैरोला ने सभी का आभार प्रकट किया। दूसरी तरफ राज्य स्थापना दिवस पर ब्लॉक सभागार में आँगन बाड़ी कार्य कत्रियों को ब्लॉक प्रमुख भिलंगना श्रीमती वशुमती घनाता, विधायक शक्ति लाल शाह , राज्य मंत्री अब्बल सिंह बिष्ट ने , पानी की बोतल, छाता व बैग देकर सम्मानित किया।
इसी के साथ उन ढोल कर्मियों ने संगीत प्रेमियों एवं लोक संस्कृति के संवाहक ढोलियों ने दुख व्यक्त किया कि जिन्हें आज तक उत्तराखंड आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिला जिनके द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी जी के साथ आगे आगे चलकर के उनके उत्तराखंड आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने कंधों पर ढोल ,दमाऊ ,रणसिंघा ,मस्क बाजा गले में डालकर के उत्तराखंड आंदोलन का बिगुल बजाया और उत्तराखंड को श्री इंद्रमणि बडोनी जी के साथ पृथक राज्य का दर्जा दिलाया किंतु आज उनको सरकार भूल गई एचाहे वह कांग्रेस की सरकार रही हो चाहे भाजपा की सरकार रही हो उनकी हर कदम पर अनदेखी की जा रही है ज्ञात हो कि गत वर्ष उनके चयन के लिए तहसील स्तर पर शासन के द्वारा चिन्हि करण का फ्रॉम भेजा गया किंतु सरकार की और तहसील कर्मियों के अनदेखी के कारण आज तक भी उन भाइयों का उन बाज की समुदाय का चेन्नई करण राज्य आंदोलनकारी के रूप में नहीं हो सका है जो कि आज भी अपना दुख अपनी पीड़ा अपने तक ही सीमित रखे हुए हैं।
दूंग गांव अखोड़ी के महान ढोल वादक और केदार नृत्य के प्रकार प्रख्यात जानकार शिव जनी मिजाजी सुरेश सत्ता लाल आदि कई लोगों को आज तक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिल पाया है जो कि सरकार और प्रशासन की नाकामी रही हैं।

