Team uklive
देहरादून : शहरी विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड की सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लिए भारत सरकार के दिए गए निर्देशों के क्रम में शहरी विकास विभाग के 09 विशेषज्ञों एवं निकायों के प्रशासनिक अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर नामित किए गए हैं.
जिसमें नगर निगम देहरादून के सहायक नगर अधिकारी शांति प्रसाद जोशी, नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह,
स्वच्छ भारत मिशन के सीनियर विशेषज्ञ रवि बिष्ट कोटद्वार नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त संजय सिंह आदि प्रमुख हैं.
प्रत्येक मास्टर ट्रेनर उत्तराखंड की 10 निकायों को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए क्षमता विकास कराएंगे. ज्ञात हो कि इसमें ऐसे अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिनका स्वच्छ भारत मिशन में ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

