सत्यप्रकाश ढौंढियाल
घनसाली : आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री , प्रशाशनिक छमता रखने वाले प्रख्यात विद्वान संसदीय सरकार की स्थापना , विदेशी मामलों में गुटनिरपेक्ष नीतियों के जानकार , स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के प्रमुख नेता पण्डित जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड के गांधी हमारे प्रेरणास्रोत स्व. इंद्रमणि बडोनी जी के गाँव मे श्रद्धा के सुमन अर्पित किये ।
उत्तराखंड के गांधी जी के गांव अखोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू जी के योगदान पर प्रकाश डाला ओर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि नेहरु जी के योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता है।
कार्यक्रम में रा. ई. का . अखोड़ी के मेधावी छात्र साहिल बिष्ट एवं लक्ष्मी नारायण दत्त शाह को शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया । साथ ही पूर्व सैनिक श्री शिवदास जी और डबली देवी को शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के पश्चात पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह कुंवर के आवास पर सामुहिक भोज का आयोजन किया गया ।
जयंती और बालदिवस के अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह कुंवर , प्रधान अखोड़ी मीना देवी , प्रधान चौंरा महिपाल सिंह रावत , प्रधान प्रतिनिधि गौतम सिंह नेगी , विश्वनाथ जगदिशिला के अध्यक्ष रूप सिंह बाजियाला , निर्माता निर्देशक विशाल नैथानी , बलबीर सिंह कुंवर , राम सिंह कठैत , देवलाल शाह , प्रेमलाल चौधरी , शिवदयाल चौधरी , जितेंद्र सिंह , मंगल सिंह रावत , जगत सिंह मेहरा , प्रदीप कुमार , मुरारी लाल चौधरी , पूर्व प्रधान डांग सोहन लाल शाह , दर्शनलाल , पुष्कर सिंह मेहरा , प्रशांत शाह , कुशला आर्य , धनीलाल आर्य आदि उपस्थित रहे।

