Team uklive
रिखणीखाल/ नैनीडान्डा, : प्राप्त जानकारी के अनुसार रिखणीखाल प्रखंड के दूरस्थ व चर्चित ग्राम नावेतल्ली में श्री औतार सिंह रावत की गौशाला में गुलदार ने दस्तक दी,गुलदार दरवाजा तोड़ने का भरसक प्रयास करता रहा लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच सका।सिर्फ दरवाजा के पास पत्थरों को उखाडता रहा।कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
दूसरी घटना नैनीडान्डा प्रखंड के ग्राम चैड चैनपुर की सामने आ रही है लेकिन असफल रहा।
तीसरी घटना इसी नैनीडान्डा प्रखंड के थेपगाव,बमेडीसैण की है जहाँ आनंद मधवाल की दुधारू गाय को दरवाजा तोड़कर अपना निवाला बनाया।ऐसी खबरे हर गाँव से मिल रही है कि गुलदार मवेशियों को अपना शिकार बनाते आ रहा है।लेकिन वन विभाग चैन की नींद में अंगडाई ले रहा है।यही गुलदार आगे मवेशियों का शिकार न मिलने पर नरभख्शी होगे।ये सभी कार्बेट नेशनल पार्क से घुस आये हैं।
क्षेत्र के लोग दहशत के साये में जीवन रहे हैं रात्रि में बच्चों व वृद्धों का मल मूत्र त्यागना मुश्किल हो रखा है।
क्या वन विभाग के आला अधिकारी व हुक्मरान गुलदार के दहशत से निजात दिला पायेगे?या ऐसे ही दहशत में जीयेगे।ये जानकारी रिखणीखाल प्रखंड के श्री विनोद मैन्दोला वन पंचायत सरपंच,द्वारी ने फोन व संक्षिप्त पत्र के माध्यम से पहुंचायी है।

