सलमान और पंकज की जोड़ी ने जीता बिग बैश डबल विकेट क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब

Uk live
0

 Team uklive

टिहरी : आओ युवाओं, मैदान चलें.." मुहिम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से , डॉo ए पी जे  अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, एक दिवसीय "द्वित्तीय बौराड़ी बिग बैश" ड़बल विकेट क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया गया, जिसमे कुल 16 टीमो को शामिल किया गया ! टूर्नामेंट का उद्दघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सभासद नगर पालिका टिहरी  उर्मिला महर के द्वारा रिबन काटकर किया गया, और आयोजन समीति की तरफ से मुख्य अतिथि का  फूलमालाओ  से स्वागत किया गया और  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! 

 पहला मुकाबला माही -निखिल की जोड़ी और सलमान-पंकज की जोड़ी के बीच खेला गया, ज़िसे सलमान-पंकज ने 12 रनो से जीता !
टूर्नामेंट के सेमी फाईनल में अर्जुन-बबलू ,रोहित-राहुल,विश्वनाथ-आशिष और  सलमान-पंकज की जोड़ी ने जगह बनाई , ज़िसमें सलमान-पंकज व रोहित-राहुल की जोड़ीयो ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाईनल में जगह बनाई ! 
फाईनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुये सलमान-पंकज ने  सर्वाधिक 43 रन बनायें व 2 रन माईनस होने की वजह से  रोहित-राहुल को 42 रनो का लक्ष्य मिला , जिसमे सलमान-पंकज ने 12 रनो के अंतर से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया ! 
अर्जुन बलूनी-अमित (बबलू ) की जोड़ी को फेयर प्ले अवार्ड के लिये चुना गया ! ज़िन्हे विशिष्ट अतिथी श्रीमती ढ़ोडी ने ट्रोफी देकर सम्मानित किया!
 साथ ही समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रताप गुसाई ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रोफी व धनराशि देकर सम्मानित किया व भविष्य की की शुभकामनाये दी !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  अशद आलम,  प्रदेश
 सचिव राजेश नेगी, शहर अध्यक्ष विपिन जैन, अमित नेगी, हितेश, किशन , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली ,  संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट ,चमन, विकास गुसाई , दिवाकार बेलवाल आदि  उपस्थित थे  !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top