बड़ी निविदाओ को छोटी करने एवं E टेंडरिंग करवाने को लेकर ठेकेदार संघ ने सौंपा ज्ञापन

Uk live
0

Team uklive

 टिहरी : ठेकेदार संघ ने बड़ी निविदाओं को छोटी करने के  एवं खुली निविदाएं आमन्त्रित करने के सम्बन्ध में लोक निर्माण बिभाग चम्बा के अधिशासी अभियंता एवं एस सी को ज्ञापन सौंपा. 


ठेकेदार यूनियन के राजेंद्र प्रसाद डोभाल ने कहा कि  काण्डीखाल मसेत सुनार मार्ग, अधियार गडी सनगाव मो०मार्ग, सांकरी से बरनौली बमराडी आदि मोटर  मार्गों की निविदाएं B. टेन्डरिंग के माध्यम से आमन्त्रित की जा रही है जो कि छोटे ठेकेदारों के हित में नहीं है जबकि विगत पंद्रह - बीस  दिनों के अन्तर्गत वीड नगेड चौराखेत,  आराकोट से आई०टी०आई०, डी लवाचार सावली आदि मोटर मार्गो की निविदाए राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित न करके मिलीभगत करके गोपनीय तरीके से निविदाएं कराई गई है जो कि नियमों के विरुद्ध है।

कहा कि विगत कई वर्षों से लो0नि0वि0 चम्बा में कोई भी खुली निविदाएं आमन्त्रित नहीं हुई है जो कि नियमों के विरूद्ध है जिस कारण कई ठेकेदार बेरोजगार हो चुके है, तथा सभी ठेकेदारों में रोष व्याप्त है. 
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो भी कार्य करवाये जाते हैं उनकी खुली निविदायें आमंत्रित की जाय।

 सभी निविदाओं को E-टेन्डरिंग से न करा कर छोटी  निविदाएं कराई जाय। 
यदि विभाग उपरोक्त बिन्दुओं पर एक सप्ताह के अंतर्गत कार्यवाही नहीं करता है तो हमें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

ज्ञापन देने वालों मे राजेंद्र प्रसाद डोभाल,  गिरवीर सिंह मखलोगा, बुद्धि सिंह बिष्ट, विजेंद्र सिंह रावत, गणेश डोभाल,  दिनेश कृषाली, अनिल राणा, जितेंद्र डोभाल, प्रकाश बिष्ट, विनोद उनियाल, भरत बुटोला आदि लोग उपस्थित थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top