विधायक हरीश धामी ने शुरू किया जिला मुख्यालय में आमरण-अनशन

Uk live
0

रिपोर्ट--- नदीम परवेज़  पिथोरागढ़

धारचूला विधायक  हरीश धामी  ने आज दिनांक 8 नवम्बर 2021 से धारचूला विधानसभा के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे सोतेले व्यवहार के विरोध में जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ कलैक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया है।

 जिसमें धारचूला मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के पूर्व प्रतिनिधि, वर्तमान जनप्रतिनिधिगण, मातृशक्ति, युवाशक्ति, कांग्रेस के सिपाही उपस्थित रहे।

विधायक हरीश धामी ने  सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन  किया है की आप अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पहुंचकर इस क्षेत्र हित में अपना अमूल्य सहयोग, योगदान प्रदान करें । पिथौरागढ़ के  पूर्व विधायक मयूख महर  व महेंद्र लुंठी  ने भी इस आमरण अनशन को‌ पूर्ण समर्थन  दिया है. 

आपको बता दें हरीश धामी की मुख्य मांगो मे 

आपदा  पुनर्वास 2011 की मानकों के आधार पर न करके 2021 के मानकों के आधार पर किया जाना, थल-मुन्स्यारी मोटर मार्ग, जौलजीबी-मदकोट-मुन्स्यारी मोटर मार्ग, धारचूला-रांथी मोटर मार्ग , बलुवाकोट-पय्या पौड़ी मोटर मार्ग, मदकोट बोना मोटर मार्ग आदि मार्गो की आपदा के बाद दयनीय स्थिति हो चुकी है उनका सुधारीकरण किया जाने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी होने से माइग्रेशन शुरू हो चुका है, पैदल मार्ग एंव मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को तत्काल घाटी क्षेत्रो में लाने की आवश्यकता है।

आपदा प्रभावितों का अभी तक पुनर्वास नही किया है, उनका तत्काल पुनर्वास किया जाना शामिल है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top