रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : कल से गंगा पुरोहितो द्वारा गंगोत्री धाम में पूजा पाठ पूर्ण रूप से बंद कर रखा है. जिससे अन्य राज्य से आ रहे यात्रिओं को काफी परेशानी हो रही है. सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लागू करने से पुरोहितो व् राज्य सरकार के बीच एक युद्ध छिड़ गया है. जिसका खामियाजा बाहरी राज्य के यात्रिओं को भुगतना पड़ रहा है.
पुरोहितो ने कहा .आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले है. सभी पुरोहित केदारनाथ जा कर प्रधानमंत्री के समक्ष जा कर देवस्थानम बोर्ड का विरोद्ध करेंगे.
अन्य राज्य से आये यात्री भी राज्य सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को लागु न करने कि बात करते दिख रहे है.यात्रिओं का कहना है. जब हम धामों के सही से दर्शन नहीं कर पा रहे है. हमारा यंहा आना व्यर्थ है.यंहा पूजा पाठ के लिए यात्री आते है. जब वहीं नहीं होगा. धामों में आने का क्या मतलब होगा.

