फ्रेंड्स क्लब ने जीता द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला

Uk live
0

 Team uklive

टिहरी : "आओ युवाओं, मैदान चलें.."मुहिम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से , डॉo ए पी जे . अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, द्वित्तीय टिहरी क्रिकेट लीग क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया गया, जिसमे कुल सोलह टीमो को शामिल किया गया ! टूर्नामेंट का उद्दघाटन मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी  सीमा  कृषाली के कर कमलो द्वारा रिबन काटकर किया गया, साथ ही विशिष्ट अतिथि  आकाश कृषाली , उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता ने पहले मैच का टॉस कराकर किया !

 आयोजन समीति की तरफ से मुख्य अतिथि का  फूलमालाओ से स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया !
  पहला मुकाबला फ्रेंड्स  क्लब और बी बी सी  क्लब  के बीच खेला गया, ज़िसे फ्रेंड्स  क्लब ने आठ  विकटो से जीता !
टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला चिन्याली चैंम्प्स और हन्नी एलेवन के बीच खेला गया जिसे चिन्याली चैंम्प्स ने सात विकटो से जीता. 
 चिन्याली चैंम्प्स की और से नित्ती ने सर्वाधिक 57 रन व विकास ने 6 गेंदों में 24 रन बनायें ! नित्ती को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया !
  
 साथ ही अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर्वत कुमाई ने खिलाड़ीयों को भविष्य की शुभकामनाये दी !
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  अशद आलम,  प्रदेश
 सचिव राजेश नेगी, शहर अध्यक्ष विपिन जैन, अमित नेगी, हितेश, किशन , शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली ,  संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट ,चमन, विकास गुसाई , दिवाकार बेलवाल आदि  उपस्थित थे  !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top