Team uklive
Team uklive
उत्तरकाशी : आज मिशन 2022 की तैयारी के तहत टकनौर क्षेत्र के दूरस्थ गांव भंगेली में भटवाडी के ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत की अध्यक्षता में बूथ कांग्रेस कमेटी भंगेली का गठन किया गया।
आपको बता दें पूर्व विधायक गंगोत्री एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण के निर्देशानुसार टकनौर क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी एवं ग्राम पंचायत नटीन के प्रधान महेन्द्र पोखरियाल जी, ज्येष्ठ प्रमुख भटवाडी मनोज रावत के साथ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के विधान सभा अध्यक्ष सन्दीप राणा भंगेली गांव पहुंच वहां पर उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 2022 चुनाव की मजबूती के लिए उनके विचारों को सूना और गांव विकास के लिए प्लान तैयार किया।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने गांव से विजयपाल सजवाण जी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
गांव के बैरोजगारों को किस प्रकार से स्वरोजगार से जोड़ कर मजबूत किया जा सकता है इस पर गहन चर्चा की।
सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ, युवा कार्यकर्ताओं की एक ही मांग रही गिडारा बुग्याल को विकसित किया जाए।
जिस पर ज्येष्ठ प्रमुख और कांग्रेस प्रभारी जी ने इसे प्रमुखता लेतेहुए इस विषय को पूर्व विधायक जी समुख रखने की बात कही।

