उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चार सदस्यीय विचार विमर्श कमेटी की फाइनल बैठक 12 अक्टुबर को देहरादून मे होगी

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चार सदस्यीय विचार विमर्श कमेटी की फाइनल बैठक 12 अक्टुबर को देहरादून मे होगी ।

(ज्ञात हो कि उक्त कमेटी का गठन 
पीसीसी चीफ  गणेश गोदियाल  ने किया था, यह कमेटी पूर्व में किन्हीं कारणों से कांग्रेस से निष्कासित नेताओं/कार्यकर्ताओं को जो पुनः कांग्रेस पार्टी में आना चाहते है,उनकी कांग्रेस पार्टी में वापसी हेतु विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को देगी.
   इस कमेटी के अध्यक्ष हरीश कुमार सिंह (उधमसिंह नगर)ओर सदस्यगण विजय सिह सिजवाली,(हल्द्वानी) गोविंद सिंह बिष्ट (हल्द्वानी), शान्ति प्रसाद भट्ट(नई टिहरी) है।
यह कमेटी पूर्व में गढ़वाल मण्डल (देहरादून) और कुमाऊँ मण्डल(हल्द्वानी) की बैठकें कर चुकी है. 
अंतिम बैठक दिनाँक 12 अक्टुबर 2021 को उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन देहरादून में अपराहन 12:30बजे आहूत कि गई है,इसी दिन देर शाम को उक्त कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष  को सौप देगी।
शांति भट्ट ने कहा ऐसे सभी नेता/कार्यकर्ता जो पूर्व में किन्हीं कारणों से कांग्रेस से निष्कासित किये गए थे और वे पुनः कांग्रेस पार्टी में आना चाहते है, अपना आवेदन उक्त कमेटी के सम्मुख रख सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top