रिपोर्टिंग : सत्यप्रकाश
घनसाली : क्षेत्र के पट्टी आरगढ़ के ग्राम भनेल्डी के 39 वर्षीय कांग्रेस के युवा नेता मकान लाल बेश्रियाल 2022 के मिशन में जोश व उत्साह के साथ जनता के बीच में समाज के विकास के लिए लगे हुए थे जिनका कल सात बजे आकस्मिक निधन होने से क्षेत्र में शोक लहर छा गयी।
सामाजिक कार्यो के साथ अपने राजनीतिक मुकाम की तलाश मे लगे मकान लाल के सपनों को काल के क्रूर हाथों ने छिन लिया। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति एवम जन जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष खुश मिजाज युवा नेता मकान लाल ने घनसाली में समाज कल्याण बिकलांग शिविर में प्रांतीय व केंद्रीय नेताओं को लाकर कांग्रेस के अंदर अपने कद का अहसास करा कर अपनी दावेदारी को भी आगे बढ़ाया था । समाज के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के लिए भी मकान लाल का आकस्मिक निधन अपूर्णीय क्षति है । मकान लाल पूर्व में उतराखंड क्रांति दल से घनसाली विधान सभा का चुनाव लड़ चुके थे । अब कांग्रेस में मजबूत दावेदार थे।मकान लाल अपने पीछे तीन पुत्री, एक पुत्र, बृद्ध माता पिता सहित एक छोटे भाई को छोड़ गए। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों ने मकान लाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की है.
मकान लाल बेश्रियाल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे आज उनकी अंतिम यात्रा में कांग्रेस के ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि, युवा नेतागण ,सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए और उनके भाई ने उनको मुखाग्नि दी.
ग्रामीणों ने कहा कि उनके जाने से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की एक महान क्षति हुई है.
मकान लाल ने चंद महीनों में ही समाज के विभिन्न हिस्सों में कार्य करके भिलंगना क्षेत्र के घनसाली विधानसभा में अपनी ख्याति हर एक व्यक्ति के दिलों में अर्जित कर दी थी पिछले दो वर्षों में मकान लाल बेश्रियाल के द्वारा दो विकलांग शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 5000 से अधिक विकलांग जनों को दिव्यांग जनों को निशुल्क विकलांग सामग्री उपलब्ध कराए गए साथ ही कोविड-19 वर्ष2,000 और2021 के दौरान 182 गांव में जाकर लगातार लोगों को दवाइयां दी गई तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करवा के लोगों की मदद की है वह लोगों के लिए एक यादगार लमहे के रूप में याद किये जायेंगे.
आज उनके दाह संस्कार के दौरान जिला भेषज संघ के अध्यक्ष हर्ष पाल मिश्रा,पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला , पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद ब्यास,दिनेश लाल तथा प्यार सिंह बिस्ट, हरिश जोशी,ओर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र , बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रामकुमार , देवीलाल शाह, व क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी, उनके प्रेमी, अनुयाई और युवा शक्ति मौजूद रहे ।

