रिपोर्ट-- नदीम परवेज़
पिथौरागढ़ : जिला पिथोरागढ़ उत्तराखंड के तहसील धारचूला के ज्योलीकाग में पांच फीट से उपर बर्फ से स्थानीय लोकल लोगों के होमस्टे टैन्ट ,किचन , बीआरओ कैम्प ओर यात्री लगभग 27 लोग फंसे हैं ।एक यात्री की मृत्यु होगयी थी उसके शव को आर्मी ओर लोकल लोगों की मदद से आज गुजीं लाया गया है ।
स्थानीय कुटी गांव के प्रधान हरीश कुटीयाल द्वारा ली सैट जो कभी कभी चल रहा है । के माध्यम से उक्त सूचना दिए गयी है ।
कुछ बाईकर्स भी फंसे हैं ।
जिला अधिकारी पिथोरागढ़ डा आशीष चौहान ने दूरभाष में बताया की कल भी रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत निकाला जायेगा बीआरओ सडक से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करेगी
बीआरओ कर्नल एन के शर्मा ने फोन में बताया की कल से बर्फ हटेंगी रास्ता बनाकर सब को बाहर निकाल लिया जायेगा सुरक्षित स्थानों में अभी सभी लोग एक मृत्यु के अलावा सुरक्षित है ।

