विधायक हरीश धामी आपदाग्रस्त जुम्मा , ऐलधारा ,तपोवन ,घटखोला , बलवाकोट के दोरे पर

Uk live
0

रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला

पिथौरागढ़ : विधायक हरीश धामी अपनी विधानसभा के आपदा ग्रस्त क्षेत्र जुम्मा गांव के आखरी तोक जामुनी तक पैदल 8 किलोमीटर चल कर पहुंचे विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और प्रशासन के साथ गये उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला को तत्काल जो भी सामग्री की आवश्यकता है उसकी हर सम्भव लोगों तक पहुंचाने का दिशानिर्देश दिया ।जुम्मा में हरीश धामी ने सभी लोगों को पुनर्वासित करवाने की बात कही ओर प्रशासन को भी जल्दी मार्ग खोलने के दिशानिर्देश जारी किए हैं ।

लगातार आपदा से धारचूला के ऐलधारा क्षेत्रके नोगावं , शिशु मन्दिर ,घटखोला ओर तपोवन एन एच पीसी धारचूला का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग ओर , पीडब्ल्यूडी , नगरपालिका को तत्काल आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद ओर क्षेत्र की सुरक्षा के लिये जो भी जरूरी है करने की बात कही ।सभी विभागों ने तत्परता से हर कार्य शुरू करदिये है मल्ली बाजार से कचरा मलवा हटना ओर पानी की लाइन ठीक होना शुरू होगयीं है ।

धामी ने सरकार को सहयोग करने की बात कही ओर कहा की आपदा के दोर में कोई राजनीति नहीं होगी हर सम्भव पक्ष विपक्ष लोगों की मदद को तैयार रहेगा उपजिलाधिकारी को जुम्मा में बिजली ,पानी ,रास्तों की मरम्मत के लिये विधायक निधी से दस लाख रुपया देने की घोषणा भी की है ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top