जिला प्रधान संगठन ने डीएम से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : प्रधान संगठन थौलधार के प्रतिनिधिमंडल  ने जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव और जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार से विकासखंड थौलधार में व्याप्त समस्याओं के निराकरण, जिले के सभी विकासखंडों में मनरेगा योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कार्यों के एस्टीमेट बनाने में हो रही अनावश्यक देरी पर शीघ्र निराकरण कराने की मांग की। गौरतलब है कि गत दिवस थौलधार विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों ने विकासखंड मुख्यालय थौलधार (कंडीसौड)में बैठक कर विकासखंड में समस्याओं का निराकरण न होने पर जनपद के मुखिया से समस्याओं के निराकरण कराने निर्णय लिया था। साथ ही ग्राम पंचायत हड़गी,सुनारगांव, मशेथ, इंदर व कांडीखाल बाजार में ऑल वेदर रोड के निर्माण से बंद पड़े नारदान के कारण जलभराव व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो चुके संपर्क मार्गो के निर्माण तथा ग्राम वासियों के मकानों को सड़क से बेतरतीब बह रहे पानी से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की। और कहा कि पूर्व में भी संबंधित कंपनी को इसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया गया था परंतु अभी भी इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है उपस्थित प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा व हल्की ग्राम पंचायत की प्रधान बीना नेगी सहित सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता ने भारी विरोध किया। और कहा कि 15 दिन के अंदर अगर इसका ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है तो सभी जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय जनता जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

समस्याओं का ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, विकास जोशी, सुरेश राणा,बीना नेगी, कु. स्वाती, कु.कुसुम सेमवाल,ओमप्रकाश बधानी,अनिल भट्ट,पुष्पा जुयाल, राहुल उनियाल, संदीप रावत, मोहन डोभाल, सहित अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top