रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : मंगलवार को हरियाली अभियान के तहत जाखणीधार क्षेत्र में जनजागरण एवं बृक्षारोपण किया गया.
डॉ प्रमोद उनियाल ने uklive से बातचीत मे बताया कि आज अपने जन्मदिन में शिव पूजन के साथ - साथ अभियान को आगे बढाया।
उन्होंने लोगों से इस पुण्य अभियान मे बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की.
उन्होंने कहा कि जब जंगल रहेंगे तभी धरती भी रहेगी सभी को अपने जन्मदिवस पर बृक्षारोपण करना चाहिए.
उनके इस अभियान मे काफी लोग जुड़ भी रहे हैं.