तहसील दिवस में आई क्षेत्रिय लोगों की समस्याएं एडीएम, उपजिलाधिकारी, प्रमुख भटवाडी ने मुख्य रूप से सुनी जनता की समस्याएं

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी : आज भटवाड़ी में तहसील दिवस के मौके पर जिले के सभी अधिकारियों सहित सभी विभागिय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें जिसमें लोगो के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी अपनी बातें रखी गई वही प्रमुख विनीता रावत के द्वारा सरकार का धन्यवाद देते हुऐ कहा गया की तहसील दिवस में आमजनता अपनी बात रख सकती है और लोगों की समस्याओं का समधान समय से सभी विभागिय अधिकारी करें ताकि लोग जो समस्या रखते हैं उसका निराकरण हो सके.


 क्योंकि बीडीसी बैठक में जो समस्याओं नही आ  पाती है वह तहसील दिवस में सभी लोग भाग लेकर गाँव की आवश्यक समस्या रख सकते हैं वही भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत के द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए भटवाडी गाँव के आपदा प्रभावितों की भूमि समतलिकरण की बात रखी.,

तहसील भवन का जल्द निर्माण हो,यात्री आवास भवन का निर्माण किया जाये  चडेथी बस अडडे का जल्दी विस्तारिकरण किया जाय जैसी बातें गम्भीरता से रखी गई वही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल राजकेन्द्र थनवाण के द्वारा विद्युत विद्युत विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत हो रहे कार्यों में केवल खानापूर्ति बताई गई. 

उनके द्वारा बताया गया कि विभागीय ठेकेदार द्वारा खंबे तो खड़े कर दिए गए लेकिन आज तक एक भी कनेक्शन नहीं दिया गया जिस पर विभाग द्वारा ठेकेदार की लापरवाही बताई गई वही जल जीवन मिशन के तहत भी राजकेद्रं के द्वारा कहा गया की विभागिय ठेकेदारो के द्वारा लाईन  तो बिछा दी गई पर ना ही आजतक पानी आया और नही पाईप लाईन को जमीन में दबाया गया पुरी लाईन ओपन ही  बिछा दी गई है और नटीन  गौई ट्रैक रुट को यात्रियों (पर्यटकों) को बनाने का प्रस्ताव रखा गया.

 वही आपदा से प्रभावित छोटे व्यवसायी दिनेश पंवार के द्वारा पापड गाड़ी पर बिजली के पोल लगाने की बात कही गई जिसके लिए मौके पर ही उपजिलाधिकारी के द्वारा विभाग को मौके पर भेज बिजली जोडने को कहा गया वही विपीन राणा के द्वारा बन्द्राणी, पाहीजे, मल्ला सिचाई नहर को सुचारू करने की बात कही गई.

 इस दौरान स्थानीय लोग एवं सभी विभागिय अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top