युवा कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन संपन्न

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

 उत्तरकाशी : उत्तरकाशी युवा कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन आज भटवाड़ी प्रखंड के हीना में आयोजित हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने शिरकत कर युवा कांग्रेस के युवाओं से मुखातिब हुए। सम्मेलन में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मुद्दों सहित बढ़ती महंगाई ओर अन्य अहम मसलों पर चर्चा की गयी। 


इसके अलावा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहने ओर आमजन से जुड़े मुद्दों पर सरकार की विफलता को बूथ स्तर तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा की गयी। यहां उपस्थित यूवाओं को पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने संबोधित कर कहा कि युवा देश की रीढ़ है और हर आंदोलन हो या समाज सेवा युवाओं की भागीदारी अहम हो जाती है। उन्होंने आने वाले चुनाव में राज्य की निरंकुश भाजपा सरकार के खिलाफ युवाओं से परिवर्तन में हिस्सेदार बनने का आह्वान किया। 

 इस मौके पर नगरपालिका बाड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज राणा, जिला पंचायत प्रतिनिधि टकनौर सुनील रौतेला, युवा कांग्रेस के अनिल रावत, गजेंद्र राणा, अनिल राणा, विपिन राणा, जितेंद्र मखलोगा, पवन सेमवाल, राधारमण सेमवाल आदि अनेक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top