अब बुग्याल बदलेंगे बेरोजगार युवाओं की किस्मत

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी :  देश व प्रदेश में अनेक युवा रोजगार सृजन के चलते घर से दूर नौकरी की तलाश हेतु अन्य प्रदेशों का रुख करते हैं। वहीं पिछले 2 वर्ष से कोविड महामारी के चलते बड़ी संख्या में पहाड़ में रहने वाले युवा बेरोजगार हुए। 

 अब पहाड़ो के युवक  अपना रोजगार बुग्यालो के द्वारा शुरू करना चाहते हैं। वहीं प्रदेश में दर्जनों बुग्याल आज भी ऐसे हैं जो अपने ही राज्य उत्तराखंड के मानचित्र में अंकित नही हो सके। 


वही उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के भंगेली गांव से लगे हुए गिड़ियारा बुग्याल को उत्तराखंड के पर्यटक स्थल में अब तक अंकित नही किया गया है। 


जिस कारण गिड़ियारा बुग्याल आज भी सैलानियों की पहुँच से कोसों दूर है। वही गांव के युवामंगल दल के सदस्य सुशील उनियाल ने बाड़ाहाट पालिकाध्यक्ष को दूरभाष द्वारा इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने भंगेली गांव पहुचकर युवामंगल दल के युवाओं के साथ बैठक की। 


वही नगर पालिका अध्यक्ष टकनौर क्षेत्र  के  है। जिसे लेकर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि, बेरोजगारी एक बीमारी है, जो देश व प्रदेश को खोखला करती जा रही है। वहीं बेरोजगारी को दूर करने का पहाड़ी छेत्र के लिए सबसे बेहतर उपाय मनोरंजन से जुड़े ट्रेकिंग स्थल है जो बुग्याल से लगे हुए स्थान है। गिड़ियारा बुग्याल से भंगेली ,तिहार, कुज्जन, हुर्री,भुक्की, सालंग जैसे गावँ सैकड़ों युवाओ को बेरोजगार मिलेगा जिसमे मुख्यरूप से पोर्टर, ट्रेकिंग गाइड, वाहन चालकों, होटल व्यवसाय, घोड़े-खच्चर आदि का काम करने वाले लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। 


ऐसे में उत्तराखंड सरकार के द्वारा गिड़ीयारा बुग्याल को पहचान दिलाने के बाद ही देश-विदेश से पर्यटक उत्तरकाशी जनपद का रुख करेंगे। जो यहां पर काम करने वाले युवाओं को रोजगार को मजबूत करने का कार्य करेगा। 

वही पालिकाध्यक्ष ने भंगेली ग्रामसभा के युवाओं आश्वासित किया कि, वह गिड़ियारा बुग्याल को लेकर जल्द से जल्द शासन व प्रशासन तक इस बात को मजबूती के साथ पहुंच जाएंगे व उत्तराखंड पर्यटन स्थल में इसका नाम दर्ज कराएंगे। वही शनिबार को पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने पर्यटन मंत्री व पर्यटन सचिव को पत्र लिख गिडियारा बुग्याल की खूबसूरती से उत्तराखंड  सरकार के महकमे में बैठे मंत्रियों व अधिकारियों को अवगत कराया। 

साथ ही गिड़ीयारा बुग्याल को उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में अंकित करने का निवेदन किया।


वही इस उपलक्ष में भटवाड़ी ब्लॉक के पूर्व जेष्ठ  प्रमुख डी०एस० नेगी, हिना ग्रामसभा पूर्वप्रधान मखलोग।सभासद देवराज बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top