रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
बलबीर पुंडीर ने प्रेस वार्ता मे बताया कि आज हमारी पार्टी की चम्बा ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिनमे नरेश चंद रमोला चन्द्रवीर रमोला, रविंद्र सिंह पुंडीर, खिमानन्द कोठारी को उपाध्यक्ष एवं सतपाल गुसाईं, सुरेश पाल , मनवीर नेगी, महेश कोठारी, विशाल सिंह को महासचिव, सुरेश चंद, राजेश पुंडीर, मदन लाल पंत, दिलवर रावत को सचिव, विशाल सिंह धनोला, किशोर कोठियाल संयुक्त सचिव, नरेश बडोनी कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किये गए हैं.
इनके साथ ही दिनेश रावत, चतर सिंह धनोला, सुरेश पाल राणा, मदन लाल टम्टा, सुनील, विनोद जड़धारी, हरी कृष्ण पंत, प्रदीप को सदस्य बनाया गया है.
ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रेस को बताया कि हमारी टीम पूरे तन, मन के साथ पार्टी के लिए रात दिन काम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव मे भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी.