नेता प्रतिपक्ष और पूर्व पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह की उपस्थित में पूर्व पीसीसी चीफ टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी कांग्रेस के साथ मिलकर काटा अपने जन्म दिन का केक

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : आज 14अगस्त2021 को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जैसे ही सुर्योदय हुआ तो सुबह सुबह नेता प्रतिपक्ष का काफिला सुबह 10:30 बजे कोटी कालोनी पहुंचा,वे एक कार्यक्रम के लिए घनसाली जाते हुए "लेकव्यू रेस्टोरेंट"कोटी कालोनी में रुके जहाँ पहले से नेता प्रतिपक्ष के स्वागत में टिहरी कांग्रेस के अनेकों कार्यकर्ता /नेता खड़े थे, नेता प्रतिपक्ष का स्वागत हुआ और तब  किशोर उपाध्याय भी लेकव्यू रेस्टोरेंट में पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से अपने  नेता का स्वागत किया और जन्म दिन की बधाई दी.

 भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो के साथ मिलकर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम  सिंह  की उपस्थिति  में  किशोर उपाध्याय  ने जन्म दिन का केक काटा और प्रीतम सिंह सहित सभी कांग्रेस जनो को खिलाया.


 इस अवसर पर  उपाध्याय  ने विभिन्न्न ग्रामो और  कोटी कालोनी के युवाओ को  "क्रिकेट की किट्स"  वितरित की.  कार्यक्रम के दौरान उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी के सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ने नेता  का शॉल भेंट कर स्वागत किया. 

 किशोर उपाध्याय  ने भी नेता प्रतिपक्ष का शॉल भेंट कर स्वागत किया तो महिला कांग्रेस की अध्यक्ष  दर्शनी रावत ,आशा रावत, ममता उनियाल, पिकी रावत, लक्ष्मी रावत सहित अनेकों महिलाओं ने पुष्प गुच्छ सहित पेंटिंग्स भेंट की, तो  कुलदीप पँवार ने पूरे कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

   इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, नरेंद्र/देवप्रयाग के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व प्रमुख सोबन सिह नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, नरेंद्र चन्द रमोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल, सभासद सतीश चमोली, शक्ति जोशी, सचिव पीसीसी मुशर्रफ अली, मुर्तजा बेग,NSui के अध्यक्ष ओम भट्ट सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top