Team uklive
चम्बा : आजादी की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2021 से स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत, स्वरचित कविताओं के स्वनिर्मित पोस्टर बनाकर स्थान स्थान पर लगाया जाएगा।प्रति दिन दस कैलेंडर बनाकर सार्वजनिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों ,सरकारी कार्यालयों, नगर पालिका परिषद के कार्यालयों आदि में यह जन जागरूकता कैलेंडर लगाए जाएंगे। 02अक्टूबर 2021 तक अभियान स्वैच्छिक रूप गति मान रखने का लक्ष्य है।
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के बीच हजार जन जागरूकता पोस्टर स्थान स्थान पर लगाए थे ।जिनका अच्छा परिणाम मिला और लोगों ने उसकी सराहना भी की। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज अशोक कुमार जी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। जिसके कारण स्वरूप उत्साहवर्धन हुआ। सोचा कि चंबा नगर पालिका परिषद चम्बा का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होने के कारण स्वरचित /निर्मित कविताओं ,कहानियों ,आलेखों तथा गोष्ठियों के द्वारा जनता को जागरूक करता रहता हूं, तो क्यों नहीं एक और प्रयास कर दिया जाए। स्वाधीनता दिवस पर कैलेंडर का कल लोकार्पण किया जाएगा । आशा है कि जन जागरूकता के अभियान में आप का अपेक्षित सहयोग मिलेगा।
@ कवि :सोमवारी लाल सकलानी, निशांत।
( स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर)
नगर पालिका परिषद चंबा, टिहरी गढ़वाल।