Team uklive
टिहरी : आज प्रात: 9 बजे के आसपास घनसाली - टिहरी मोटर मार्ग पर ज़ीरो ब्रिज के समीप एक पानी का टैंकर स्कूटी में चढ़ गया जिसमे स्कूटी में सवार एक व्यक्ति मौके में ही मृत्यु हो गयी।
मृतक का नाम किशन सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम टुंगरी, पोस्ट बनोली, जिला चमोली है जो कि ssc कंपनी टी एच डी सी के अंतर्गत कार्यरत था.