रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली : विधानसभा घनसाली में मकान लाल बेश्रियाल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड ने पत्रकार वार्ता कर 14 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर के संदर्भ में कहा दूसरी बार विधानसभा घनसाली के मुख्य बाजार के श्रीराम होटल में दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग सहायता सामग्री व उपकरण वितरित किए जाएंगे ।जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मुख्य अतिथि होंगे तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय एवं परिषद प्रदेश कार्यकारिणी के तत्वाधान में दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता को देखते हुए उन्हें निशुल्क उपकरण सहायक सामग्री, वैशाखी , छड़ी ,चश्मा ,कान की मशीन व अन्य सामग्री के साथ व्हीलचेयर भी प्रदान की जानी है। मकान लाल बेश्रीयाल ने बताया हमारी टीम के द्वारा विगत कोरोना महामारी काल में 182 गांव में दवाइयां वितरित की गई तथा विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन 20 ग्राम पंचायतों में किए गया है। जिसमें लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2021 को घनसाली श्री राम होटल में दिव्यांग शिविर आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मगरिया एवं मुकुल वासनिक चेयरमैन और सलाहकार पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा पीएल पुनिया राष्ट्रीय संयोजक ,बाल किशोर बैरवा राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड के टीम भी उपस्थित रहेगी जिसमें संदीप कौर ,संजय गौतम , गीता राम , कविंद्र आनंद,सत्य प्रकाश ढौंडियाल आदि उपस्थित रहेंगे इसके साथ ही 14 अगस्त 2021 के कार्यक्रम में घनसाली विधानसभा के कांग्रेस के वरिष्ठ और श्रेष्ठ सम्मानित पूर्व पदाधिकारियों प्रतिनिधियों और अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।
आज एससी एसटी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेश्रियाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की हमारा उद्देश्य समाज के उस तबके को लाभ दिलाना है, मदद करनी है जिसकी मदद करने के लिए कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं रहता है इसके लिए हमारा भरसक प्रयास है कि आम जनमानस को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ करके एक सामाजिक सरोकारों के मुद्दे के लिए काम किया जाए ,जिसका परिणाम आने वाले समय में जनता को अवश्य मिलेगा उन्होंने बताया हमारा लक्ष्य किसी भी तरह से 2022 को फते करना है.
इस दौरान उनके साथ ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष चमियाला एवं प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट तथा बालगंगा के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रतूड़ी ,जिला अध्यक्ष अनु0 विभाग डॉक्टर प्रकाश चंद्र भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम लगातार कार्य कर रही है और दिव्यांग जनों को इस शिविर का लाभ मिले इसके लिए प्रयास जारी है । वार्ता में राकेश, कविंद्र नीतीश आदि कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे ।